Jugsalai Vidhan Sabha Seat: जुगसलाई सीट पर आजसू कैंडिडेट दे सकते हैं जेएमएम को झटका।। Vidhan Sabha Election 2024

Saturday, Oct 26, 2024-01:16 PM (IST)

जुगसलाई: जुगसलाई विधानसभा सीट पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है। यह विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। 2005 के चुनाव में यहां झामुमो के दुलाल भुइयां विधायक चुने गए थे।

2009 और 2014 के चुनाव में इस सीट पर लगातार दो बार आजसू कैंडिडेट रामचंद्र साहिस ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 के चुनाव में आजसू और बीजेपी के अलग अलग चुनाव लड़ने से जेएमएम ने जीत का परचम लहरा दिया था।


2019 के चुनाव में जेएमएम कैंडिडेट मंगल कालिंदी विधायक बन गए थे। 2024 में ये सीट आजसू के खाते में आई है। इसलिए इस बार जुगसलाई सीट पर फिर से सुदेश महतो की पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम कैंडिडेट मंगल कालिंदी ने जीत हासिल की थी। मंगल कालिंदी 88 हजार पांच सौ 81 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो बीजेपी कैंडिडेट मुचिराम बाउरी 66 हजार छह सौ 47 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं आजसू कैंडिडेट रामचंद्र साहिस 46 हजार सात सौ 79 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो इस सीट पर आजसू के रामचंद्र साहिस ने जीत हासिल की थी। रामचंद्र साहिस को कुल 82 हजार तीन सौ 2 वोट मिले थे तो जेएमएम के उम्मीदवार मंगल कालिंदी 57 हजार दो सौ 57 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं कांग्रेस के दुलाल भुइयां 42 हजार एक सौ एक वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

वहीं साल 2009 के चुनाव पर नजर डालें तो इस सीट पर आजसू का ही दबदबा रहा था। आजसू के रामचंद्र साहिस ने इस सीट से बीजेपी की राखी राय को हराकर जीत हासिल की थी। रामचंद्र साहिस कुल 42 हजार 8 सौ 10 वोट के साथ इस सीट पर पहले स्थान पर थे। बीजेपी की राखी राय 39 हजार तीन  सौ 28 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं थीं। वहीं जेएमएम के दुलाल भुइयां 35 हजार छह सौ 29 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

बीजेपी और आजसू के मिलकर चुनाव लड़ने से जुगसलाई सीट का चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। इसलिए आजसू के कैंडिडेट इस बार जेएमएम को मात दे सकते हैं। जुगसलाई सीट पर 13 नवंबर को होने वाले चुनाव में जेएमएम को झटका लग सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static