रेल में सफर करने वालों को लगेगा झटका! 26 दिसंबर से जनरल से लेकर AC क्लास तक का बढ़ेगा किराया; जानें कितने होंगे दाम
Sunday, Dec 21, 2025-06:19 PM (IST)
Jharkhand Desk: 26 दिसंबर 2025 से मेल/एक्सप्रेस और एसी सहित कई श्रेणियों की ट्रेनों का किराया बढ़ जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने छोटी दूरी की यात्रा करने वालों को राहत देते हुए 215 किलोमीटर तक के सफर पर किराया न बढ़ाने का फैसला किया है।
रेल मंत्रालय के अनुसार, 215 किलोमीटर से आगे की यात्रा करने पर किराया बढ़ाया जाएगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि मेल/एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। करीब 1000 किलोमीटर की दूरी में जनसाधारण एक्सप्रेस (नॉन-एसी) से यात्रा करने पर करीब 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे जबकि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, वंदे भारत और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने पर यात्रियों को 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। हालांकि, रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत देते हुए लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इससे पहले जुलाई महीने की पहली तारीख को रेल किराया बढ़ाया गया था। 1 जुलाई से भारतीय रेलवे की ओर से रेल किराये में की गई बढ़ोतरी भी इतनी ही थी। अलग-अलग कैटेगरी की ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी की गई थी।

