JMM ने चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा

Tuesday, Nov 12, 2024-11:15 AM (IST)

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विधानसभा चुनाव के लिए बीते सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है।

पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन द्वारा जारी घोषणा पत्र में कृषि, शिक्षा और स्थानीय निवासियों के अधिकारों सहित 9 क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमारे घोषणा पत्र में राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है। इसमें नौ बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।''

घोषणापत्र में ‘क्रेडिट गारंटी' योजना के तहत एमएसएमई उद्यमियों को पांच करोड़ रुपये तक का ऋण देने का भी वादा किया गया है। इसमें छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों के ऋण माफ करने के अलावा सभी संभागों में खेल उत्कृष्टता केंद्र और राज्य में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का भी वादा किया गया है। वहीं, बता दें कि राज्य में कल यानी बुधवार को 43 सीटों पर विधानसभा चुनाव है। पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार बीते सोमवार को थम गया। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता 13 नवंबर को पहले चरण में मतदान के लिए पात्र हैं। पहले चरण की 43 सीट पर कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static