भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड पर झारखंड पुलिस, रांची में 1500 से अधिक जवानों की तैनाती; प्रशासन ने जारी की ये चेतावनी

Wednesday, Aug 21, 2024-11:34 AM (IST)

रांची: एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज यानी बुधवार को भारत बंद (Bharat Bandh Today) का ऐलान किया गया है। वहीं, भारत बंद के चलते झारखंड पुलिस अलर्ट है।

राजधानी रांची में 1500 से ज्यादा फोर्स तैनात किया गया है ताकी बंद समर्थक किसी तरह का उपद्रव न फैला सके। विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टेटिक फोर्स की तैनाती की गई है। सीसीटीवी के माध्यम से शहरभर में बंद समर्थकों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को राजधानी में बुधवार को कई जगह विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली है जिसके बाद मोरहाबादी मैदान से लेकर सीएम आवास, राजभवन, मेन रोड सहित तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन के द्वारा बंद समर्थकों को यह चेतावनी दी गई है कि अगर वे कहीं भी चल अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे तो वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अलबर्ट एक्का चौक पर अग्निशमन और वाटर कैनन की भी तैनाती की गई है।

बता दें कि अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त) 'भारत बंद' का आह्वान किया है। कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था,  ''सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए - सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।''




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static