Jharkhand: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की कोविड रोधी टीकों की 50,000 खुराक उपलब्ध कराए जाने की मांग

Saturday, Apr 08, 2023-02:40 PM (IST)

रांची: कोरोना एक बार फिर से लौट आया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र से कोविड-19 टीकों की कम से कम 50,000 खुराक उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया ताकि राज्य में टीकाकरण मुहिम को जारी रखा जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को उठाया
गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को उठाया। गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री से कहा, ‘‘झारखंड में कोविड टीकों की खुराक खत्म हो गई हैं। हमने 2 सप्ताह पहले राज्य को कम से कम 50,000 खुराक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, लेकिन ये अभी तक मुहैया नहीं हुई हैं।'' राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में गुरुवार को कोविड ​​-19 के 11 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 60 हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static