जमशेदपुरः मालगाड़ी का इंजन बदलने के दौरान ''लोको पायलट'' और सहायक की ट्रेन से कुचलकर मौत

Sunday, Nov 20, 2022-12:06 PM (IST)

जमशेदपुरः झारखंड के राजखरसावां यार्ड में हावड़ा-मुंबई मेल से कुचले जाने से एक ‘लोको पायलट' और उसके सहायक की मौत हो गई। रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को देर रात 12:18 बजे हुई। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त 53 वर्षीय लोको पायलट डी के साहना और सहायक लोको पायलट मोहम्मद अफसर आलम (36) एक मालगाड़ी का इंजन बदल रहे थे।

उन्होंने बताया कि वे चक्रधरपुर में पदस्थापित थे, जो दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में आता है। उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेन बगल की लाइन से जा रही थी । उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए रेलवे अस्पताल में भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static