चाईबासा के सारंडा में भीषण मुठभेड़, 1 करोड़ का इनामी माओवादी कमांडर अनल दा समेत 16 नक्सली ढेर; हाई अलर्ट पर इलाका
Thursday, Jan 22, 2026-05:45 PM (IST)
Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगलों में गुरुवार सुबह छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुंभडीह गांव के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। प्रारंभिक रिपोट्र्स के अनुसार, 1 करोड़ रुपये के इनामी शीर्ष माओवादी कमांडर अनल दा उर्फ तूफान समेत 16 नक्सली ढेर हो गए।
मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी है
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की, तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को निर्णायक सफलता मिली। मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी है और सर्च ऑपरेशन चल रहा। कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि की, लेकिन मारे गए नक्सलियों की संख्या व पहचान पर आधिकारिक बयान ऑपरेशन समाप्त होने के बाद ही देने की बात कही।
मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद बरामद
डीआईजी ने विषम इलाके में सतकर्ता बरतने की बात कही। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट है, अतिरिक्त बल तैनात। यह कार्रवाई भाकपा (माओवादी) के अनल दस्ते के खिलाफ थी, जो बड़ी साजिश रच रहा था। मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद बरामद। सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

