झारखंड में ED ने DTO-CO समेत कई लोगों के ठिकानों पर की छापेमारी, भारी मात्रा में कैश बरामद
Wednesday, Oct 09, 2024-11:07 AM (IST)
रांची: झारखंड में ईडी ने बीते मंगलवार को अधिवक्ता, डीटीओ, सीओ सहित अन्य कई लोगों के ठिकानों पर रांची और धनबाद में छापेमारी की है। यह कार्रवाई पंडरा थाना में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गयी है।
ईडी की टीम ने एक वकील के साथ-साथ धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, कांके सीओ जय कुमार राम, प्रभात भूषण, जमीन कारोबारी संजीव पांडे, रवि नाम के व्यक्ति के ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई पंडरा थाना में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गयी है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में धनबाद से कैश बरामद होने की सूचना है।
उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाले मामले की जांच कर रहे ईडी को मैनेज करने के लिए कांके एवं नामकुम सीओ के अलावा धनबाद डीटीओ पर 5.71 करोड़ रुपये में डील करने का आरोप लगा है।