चौथी बार CM बनने को तैयार हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह में राहुल, तेजस्वी समेत ‘इंडिया'' के शीर्ष नेता हो सकते हैं शामिल

Monday, Nov 25, 2024-06:25 PM (IST)

रांची: कांग्रेस के राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव सहित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के शीर्ष नेता 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी सोमवार को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दी।

कांग्रेस नेता ने बताया, “28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ‘इंडिया' के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इस समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और राजद नेता तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना है।” जहां तक ​​मंत्री पद की बात है, पूरी संभावना है कि हर चार सीट जीतने पर एक मंत्री पद की प्रारंभिक योजना के अनुसार, कांग्रेस से चार मंत्री हो सकते हैं। झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं, जो पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं, राजद को चार और भाकपा (माले) को दो सीटें मिलीं। समझौते के अनुसार, राजद को एक मंत्री पद मिल सकता है। इस बीच, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

गौरतलब है कि सोरेन ने बीते रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले राज्य में ‘इंडिया' के नेताओं ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना था। सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 28 नवंबर को शपथ ग्रहण होने तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे। गंगवार से मुलाकात के बाद सोरेन ने संवाददाताओं को बताया था, “मैं राज्यपाल से मिला। हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया और गठबंधन सहयोगियों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा। उन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।” सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जिसे 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग करके बनाया गया था। वे चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 सीटों का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static