"हेमंत सोरेन को अपनी कुर्सी हिलती दिख रही, इसलिए हो रहे परेशान", CM के बयान पर बाबूलाल मरांडी का पलटवार
Saturday, Aug 03, 2024-04:29 PM (IST)
रांची: सीएम हेमंत सोरेन के भाजपा नेताओं के बैटरी डिस्चार्ज वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन की हार तय है। अपनी हिलती कुर्सी को देखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अकबका गए और अनाप-शनाप बोल रहे हैं।
मरांडी ने कहा कि इस प्रदेश में झामुमो, कांग्रेस और राजद मिलकर सरकार चला रहे हैं। इस प्रदेश में युवा हो, शहीद हो, विधवा हो सभी को मिलकर ठगा गया है। मरांडी ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सारे वादे किए थे चाहे वह युवाओं को 72000 देने की बात हो या फिर विधवा को, वृद्धि को, दिव्यांग को 18000 रुपए पेंशन देने की बात हो या फिर गरीबों का ग्रीन कार्ड बनवाया और कहा की राशन देंगे, गरीबों को चूल्हा खर्च का ₹2000 देने की भी बात कही थी। सरकार ने कहा था कि नौजवानों को ₹500000 नौकरी देंगे और बेरोजगारी भत्ता देंगे तो इन सब का क्या हुआ।
मरांडी ने कहा कि जब चुनाव आया तो झुनझुना बजाते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जन विरोधी कार्यों के खिलाफ अब जनता सड़क पर उतरकर विरोध कर रही है। यहां के नौजवानों को ठगा गया है। चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने जो वादा किया था, मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरा नहीं किया।