"रक्षाबंधन पर हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी की रक्षा के लिए कर रहे नौटंकी", मंईयां सम्मान योजना को लेकर शाहदेव का हमला

Friday, Aug 16, 2024-05:09 PM (IST)

रांची: प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा रक्षाबंधन के दिन सांकेतिक रूप से महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त को लेकर हमला बोला है।

प्रतुल शाहदेव ने इसे नौटंकी करार देते हुए कहा कि वस्तुतः रक्षाबंधन के दिन हेमंत सोरेन अपनी सरकार की रक्षा के लिए यह ड्रामेबाजी कर रहे हैं। प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने निश्चय पत्र में उनकी सरकार ने गरीब महिलाओं को 8000 महीना देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? निश्चय पत्र में 2000 रुपये प्रतिमाह चूल्हा खर्चे में और 6000 रुपये गरीब परिवारों को देने का साफ जिक्र है। प्रतुल ने कहा अब चुनाव को देखकर मात्र 1000 रुपये प्रति माह का झुनझुना थमाने की तैयारी हो रही है।

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व 18 अगस्त को पाकुड़ जिले में महिला लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक हज़ार रुपए की सम्मान राशि हस्तांतरित कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे। हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जो महिलाएं आवेदन कर रहीं हैं, उनके आवेदन की प्राप्ति एवं स्वीकृति के साथ चयनित लाभुकों को उनके बैंक खाते में सम्मान राशि हस्तांतरित किए जाने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दें, ताकि उनको यह पता चल सके कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि उनके बैंक खाते में डाली जा चुकी है। उन्हें साइबर अपराध से बचाव को लेकर एसएमएस के माध्यम से जागरूकता संदेश भी भेजें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static