पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Tuesday, Dec 03, 2024-11:32 AM (IST)

रांची: झारखंड में टेंडर घोटाला मामले में करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज पिटीशन पर रांची पीएमएल की विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है।

बीते सोमवार को ईडी और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की ओर से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले कोर्ट इस केस के अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर चुका है।

बताते चलें इस घोटाले में अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज याचिकाएं (Discharge Petitions) पहले ही खारिज की जा चुकी हैं। अगर आलमगीर आलम की याचिका भी खारिज होती है, तो उन्हें मामले में आगे ट्रायल का सामना करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static