सिगरेट लेने गए थे...वही खड़ी थी सफेद रंग की गाड़ियां, कुछ देर बाद न पति खड़े मिले न ही गाड़ियां, अपहरण के शक में पुलिस थाने पहुंची पत्नी

Friday, Dec 12, 2025-10:22 AM (IST)

Bokaro News: झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-8ए के रहने वाली अमृता सिंह ने अपने पति जयंत कुमार के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

"न तो उनके पति और न ही वह गाड़ी कहीं दिखाई दी"
हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कई पहलुओं से की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिन नामों का उल्लेख किया गया है, उनकी सत्यता को तार-तार करने की कोशिश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने जल्द ही घटना की तह तक पहुंचने का भरोसा दिया है। अपहृत की पत्नी अमृता ने बताया कि बुधवार रात लगभग 10 बजे, जब उनके पति सिगरेट लेने मोड़ की ओर गए थे, तब वह छत से उन्हें आते देख रही थीं। उसी समय सड़क किनारे एक सफेद रंग की कार और कुछ मोटरसाइकिलें खड़ी देखीं। थोड़ी देर बाद जब जयंत वापस नहीं लौटे तो अमृता नीचे उतरीं, लेकिन न तो उनके पति और न ही वह गाड़ी कहीं दिखाई दी।

"पति और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी"
अमृता का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उनके पति को जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया है। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को जयंत के मोबाइल पर एक व्यक्ति, जिसे उन्होंने विनोद खोपड़ी बताया, की ओर से धमकी भरा फोन आया था। फोन पर उनके पति और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकियों के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। अमृता ने कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी पुलिस को संदिग्ध बताया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static