गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे राज्यपाल, मंईयां सम्मान योजना की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र
Monday, Jan 20, 2025-05:50 PM (IST)
रांची: 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार झंडा फहराएंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान समारोह में मंईयां सम्मान योजना की सफलता को प्रमुख रूप से दर्शाया जाएगा।
झांकियों के माध्यम से मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी खुशहाली और इसके लाभों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया जाएगा। बता दें कि मंईयां सम्मान योजना ने ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के नए रास्ते खोले हैं। योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया गया है। इस योजना ने राज्य में महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में झारखंड भी अपनी झांकी निकालेगा। वहीं, इसके अलावा इस बार पूर्वी सिंहभूम के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की छात्राएं बैंड प्रस्तुति देंगी।