झारखंड में भी कलिंगा इंस्टीट्यूट जैसे संस्थान खोलने की दिशा में सरकार करेगी पहल: CM हेमंत सोरेन
Sunday, Apr 30, 2023-11:59 AM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन संग ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर झारखंड और झारखंड वासियों की उन्नति, सुख-समृद्धि-शांति, खुशहाली और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें- लिव इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी पर बनाया शादी का दबाव, आशिक ने जंगल में ले जाकर कर दिया मर्डर
CM हेमंत ने पत्नी के साथ जगन्नाथ मंदिर जाकर किए दर्शन
इस मौके पर उन्होंने आशीर्वाद के रूप भगवान जगन्नाथ का 'भोग' ग्रहण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री के यहां आगमन पर मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह के रूप में जगन्नाथ मंदिर की तस्वीर सप्रेम भेंट की गई। पुरी में मुख्यमंत्री ने स्थानीय मीडिया के साथ संवाद करते हुए कहा कि कल कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के समारोह में शामिल होने का मौका मिला था। इस संस्थान के संस्थापक डॉ अच्युत सामंता यहां गरीब और वंचित आदिवासी समुदाय के 40 हजार से ज्यादा बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देकर उनका उज्जवल भविष्य गढ़ रहे हैं। वे जिस तरह इनोवेटिव और क्रिएटिव कार्य कर रहे हैं, इसे जानने- समझने और देखने के लिए यहां आया। इस दौरान यहां पढ़ रहे बच्चों से संवाद कर बहुत कुछ सीखने को मिला।
ये भी पढ़ें- एक बार फिर नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में आए मासूम ग्रामीण, 1 वृद्ध महिला की मौत
हमारी इच्छा है कि झारखंड के बच्चों के लिए भी संस्थान स्थापित करें
सीएम हेमंत ने कहा कि हमारी इच्छा है कि डॉ सामंता जी के साथ मिलकर झारखंड के बच्चों के लिए भी इसी तरह का संस्थान स्थापित करें, ताकि यहां के आदिवासी बच्चे-बच्चियों को बेहतर शिक्षा दे सकें और वे हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करें।