Ghatshila By-Election: जब प्रचार मंच पर फूट-फुटकर रोने लगीं दिवगंत रामदास सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन ने संभाला; जनता से की ये अपील
Wednesday, Nov 05, 2025-12:16 PM (IST)
Ghatshila By-Election: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए झामुमो और बीजेपी नेताओं ने प्रचार अभियान तेज कर लिया है। जहां बीजेपी से कई राज्यों के मुख्यमंत्री प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ झामुमो से सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन प्रचार कर रहे हैं।
सोमेश सोरेन को जिताने के लिए की गई भावनात्मक अपील
बीते मंगलवार को दिवंगत पूर्व विधायक रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमणि सोरेन प्रचार मंच पर भावुक हो गईं। इस दौरान कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। सूरजमणि सोरेन को रोता देख कल्पना सोरेन ने तुरंत उनका ढांढस बंधाया। सूरजमणि सोरेन ने अपने बेटे और जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन को जिताने के लिए भावनात्मक अपील की। वहीं, कल्पना सोरेन ने भी दिवंगत विधायक रामदास सोरेन को याद करते हुए मार्मिक भावनात्मक अपील की।
"सोमेश सोरेन को भारी बहुमत से विजयी बनाएं"
कल्पना सोरेन ने कहा कि एक महिला के लिए अपने पति को खो देना संसार के उजड़ जाने जैसा होता है। मां के सिंदूर का मिटना, साकम और सांखा-पोला का टूटना – यह दर्द एक महिला ही सबसे ज्यादा समझ सकती है। कल्पना ने कहा कि जब किसी महिला के साथ ऐसी त्रासदी होती है, तो सबसे पहले 'महिला शक्ति' ही उसके आंसू पोंछने का काम करती है। कल्पना सोरेन ने जनता से अपील की कि रामदास सोरेन के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए सभी मिलकर उनके बेटे सोमेश सोरेन को मजबूत करें और उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

