फर्जी लीज डीड बनाकर 257 करोड़ के बैंक लोन लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

12/30/2021 12:49:09 PM

 

कोडरमाः झारखंड के कोडरमा जिले में फर्जी लीज डीड के आधार पर 257 करोड़ रुपए के बैंक लोन प्राप्त करने के मामले में जयनगर थाने में एक प्राथमिकी करायी गई है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि प्राथमिकी मगध स्पन पाइप लिमिटेड के प्रबंधक और महाराष्ट्र के ठाकुर विलेज, कांदीवाली ईस्ट निवासी सुभाष अभिमन्यू सिंह ने कराई है। इसमें जूपिटर स्पन पाइप एंड कांस्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक नवरूल भट्टाचार्य, इनकी पत्नी शम्पा भट्टाचार्य, सॉल्ट लेक सिटी कोलकाता, कोलकाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ओवरसीज ब्रांच के शाखा प्रबंधक एवं शाखा के अन्य अधिकारियों के आरोपी बनाया गया है।

आवेदन के आधार पर मामले के संबंध में जयगनर थाना में एक कांड संख्या 276-2021 भारतीय दंड विधान की धारा 420, 406, 467, 471 एवं 120 बी के तहत अंकित किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static