सरायकेला टोल प्लाजा पर मारपीट: कार सवार युवकों ने टोल इंचार्ज को बेसबॉल बैट से पीटा, Toll ऑफिस के अंदर की तोड़फोड़

Saturday, Jul 26, 2025-03:22 PM (IST)

Saraikela News: झारखंड के सरायकेला टोल प्लाजा पर कार सवारों की गुंडई दिखी। यहां बिना टोल दिए जाने पर युवकों और टोलकर्मी के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं, पुलिस ने टोलकर्मी की तहरीर पर युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

युवकों ने बेसबॉल बैट से सुरक्षा प्रभारी पर किया हमला
मामला जिले के आदित्यपुर टोल प्लाजा का है। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक बिना टोल दिए निकलना चाह रहे थे, लेकिन टोल पर तैनात सुरक्षा प्रभारी पापुंजय कुमार ने जब उन्हें रोकना चाहा था तो युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सुरक्षा प्रभारी ने युवकों से टोल शुल्क चुकाने और पहचान पत्र दिखाने को कहा। इस पर कार सवार लोग उग्र हो गए और पहले टोल गार्ड से धक्का-मुक्की की। इसके बाद सुरक्षा प्रभारी पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। युवकों ने बेसबॉल बैट से सुरक्षा प्रभारी को इतना मारा कि बेसबॉल बैट ही टूट गया। इसके बाद भी युवक रुके नहीं। वह टोल ऑफिस तक सुरक्षा प्रभारी का पीछा करते हुए अंदर घुसे और वहां भी मारपीट तथा तोड़फोड़ की। यहां तक कि सुरक्षा प्रभारी के कपड़े भी फाड़ दिए गए। हमले में सुरक्षा प्रभारी के सिर, पीठ और छाती पर गंभीर चोटें आईं है। वहीं, पूरी घटना टोल प्लाजा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना के बाद घायल सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि यह उनके जीवन की पहली ऐसी घटना है जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से आहत हैं। उन्होंने कहा कि अब वे ड्यूटी पर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। टोल प्लाजा प्रबंधक हिमांशु प्रसून सिंह ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा वाहन संख्या JH05Z-5828 के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static