धनबाद में छात्रों के बीच मारपीट, जमकर चले चाकू-कैंची, 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल
Saturday, Jan 25, 2025-02:37 PM (IST)
धनबाद: धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटॉड माड़ी गोदाम के समीप निजी स्कूल के पास शनिवार की सुबह छात्रों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। मारपीट की घटना में लगभग 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि माड़ी गोदाम के समीप श्वेता पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 व कक्षा 9 के छात्रों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। शनिवार को स्कूल के बाहर निकलने पर कक्षा 9 के छात्रों ने कक्षा 6 के छात्रों पर कैची, चाकू, फाइटअर से हमला कर दिया। मारपीट व हमले में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है जबकि स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी धनसार पुलिस को दे दिया है। वहीं घायल छात्र ने कहा कि पहले से 9 क्लास के छात्र के छोटे भाई से विवाद था उसी को सुलझाने के गए तो मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद वह लोग कैंची और छुरी से घायल कर दिया है।
दूसरे छात्र का कहना है कि पहले से लोग घात लगाये हुए थे जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई और उसकी ही कैंची और छुरी छीनकर खुद को बचाव करने के दौरान उस पर छुरी चला दिया। मामले की जानकारी मिलने पर धनसार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं हमला करने वाले छात्र मौके पर मौजूद हैं। घायल बच्चे ने मीडिया को बताया कि स्कूल आने के दौरान छात्रों ने उन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वही धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडे ने बताया कि आपसी छात्र का मामला है जानकारी मिली है मारपीट की इसलिए अभी जांच चल रही है।