लॉकडाउन के बारे मे CM हेमंत के ट्विटर हैंडल से वायरल हुआ फर्जी ट्वीट, पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश
Sunday, Dec 05, 2021-11:10 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का एक फर्जी स्क्रीनशॉट साझा किये जाने के बाद राज्य सरकार ने पुलिस से मामला दर्ज करने के लिए कहा है। इस फर्जी स्क्रीनशॉट में राज्य में लॉकडाउन लगने की बात कही गई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट एक फर्जी पोस्ट है। यह दोहराया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 लॉकडाउन पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।''
कार्यालय ने कहा, ‘‘झारखंड पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने, शरारती तत्वों की पहचान करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।'' फर्जी स्क्रीनशॉट के अनुसार, ओमीक्रोन स्वरूप को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, संस्थान और धार्मिक स्थल छह दिसंबर से एक जनवरी तक बंद रहेंगे।This screenshot of Hon’ble CM @HemantSorenJMM’s twitter account in circulation is a fake post. It is REITERATED that no such decision on COVID-19 Lockdown has been taken by the State Government. @JharkhandPolice is instructed to file FIR, identify the miscreants & take action. pic.twitter.com/jnrcImWDIB
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 4, 2021