बेवफा पति ने चलती ट्रेन से पत्नी को दिया धक्का, नाले में गिरने से बची जान; 1 साल पहले की थी लव मैरिज
Friday, Jul 04, 2025-11:31 AM (IST)

Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी को ट्रेन से धक्का दे दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के किरीगढा गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि खुशबू नामक महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। रेलवे कर्मी ने देखा कि रेलवे लाइन पर एक नाले के पास एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी है जिसके बाद रेलवे कर्मी ने आरपीएफ को सूचना दी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, खुशबू उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वह गोरखपुर में अपने पति के साथ रह रही थी। कहा जा रहा है कि एक साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी।