झारखंड में प्लांट और सब स्टेशन बनाने में कई हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी DVC

Saturday, Jan 04, 2025-02:40 PM (IST)

धनबाद: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चेयरमैन एस. सुरेश कुमार ने देश और समाज की उन्नति में डीवीसी की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि डीवीसी झारखंड में प्लांट और सब स्टेशन बनाने में हजारों करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

कुमार ने धनबाद कांड्रा में अपने पहले 33/11 केवी ई-हाउस सब -स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डीवीसी के 11 केवी वितरण व्यवसाय में प्रवेश का मील का पत्थर साबित होगा जो उन्नत, कुशल और सतत ऊर्जा समाधान के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। यह अत्याधुनिक, मॉड्यूलर ई-हाउस सबस्टेशन अत्याधुनिक 33 केवी जीआईएस तकनीक से लैस है, जो बेहतर सुरक्षा, तेज़ स्थापना और अनुकूलित स्थान उपयोग सुनिश्चित करता है। चेयरमैन ने कहा कि अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजना के तहत, डीवीसी झारखंड में 25 स्थानों पर 11 केवी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर रहा है, जिसमें 12 ई-हाउस सब स्टेशन शामिल हैं। यह पहल बिजली वितरण की विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाने का लक्ष्य रखती है और छोटे उद्योगों को उच्च गुणवत्ता वाली बिजली प्रतिस्पर्धी दरों पर प्रदान करके उनके क्षेत्रीय विकास और उत्पादकता को बढ़ावा देती है।

कुमार ने आगे कहा कि डीवीसी रिंग मेन यूनिट्स (आरएमयू), भूमिगत केबलिंग, एडवांस्ड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (एडीएमएस) और मीटर डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (एमडीएमएस) जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग कर रहा है। साथ ही धनबाद कांड्रा में स्थापित इस सब स्टेशन के साथ, कल्याणेश्वरी और कोडरमा में दो केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं, जो सब स्टेशनों की केंद्रीकृत और मानवरहित निगरानी सुनिश्चित करेंगे। समारोह को अध्यक्ष कुमार के अलावा सदस्य सचिव- डॉ जॉन मथाई, सदस्य वित्त- अरूप सरकार, सदस्य तकनीकी- एस के पांडा, सीमेंस लिमिटेड के कंट्री बिज़नेस हेड- विवेक सरवटे , कार्यपालक निदेशक वितरण राजेश कुमार कार्यपालक निदेशक वाणिज्य संजीव श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static