भारी बारिश से जामताड़ा और देवघर को जोड़ने वाला पुल टूटा, वाहनों की आवाजाही बंद; लोग परेशान
Friday, Jul 18, 2025-03:01 PM (IST)

Jamtara News: झारखंड के जामताड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लगातार हो रही भारी बारिश से जामताड़ा और देवघर को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
बताया जा रहा है कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। घटना की सूचना पाकर जिले के उपायुक्त रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता और एसडीओ अनंत कुमार हरकत में आए। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जामताड़ा थाना पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल 4 पहिया और भारी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया और पुल को ब्रैकेटिंग कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले 2 किलोमीटर की दूरी तय करके सदर अस्पताल, आईटीआई कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, कमांड बिल्डिंग और सर्किट हाउस पहुंचते थे, लेकिन अब उन्हें 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुल का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है ताकि उनकी परेशानियों को कम किया जा सके। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पुल के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।