DGP अनुराग गुप्ता ने झारखंड के वर्तमान नक्सल परिदृश्य पर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
Wednesday, Aug 14, 2024-10:51 AM (IST)
रांची: राज्य के वर्तमान नक्सल परिदृश्य पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई है जिसमें नक्सलियों और स्प्लिंटर ग्रुप के खिलाफ झारखंड पुलिस बड़े पैमाने पर अभियान की तैयारी कर रही है। इसे लेकर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में बीते मंगलवार की शाम को एक हाई लेवल मीटिंग की।
इस मीटिंग में पुलिस पिकेट की सुरक्षा बरकरार रखने, नक्सली क्षेत्र में कम्युनिकेशन बेहतर करने, जवानों को सुविधाएं देने, सड़क बनाने और इंटेलिजेंस कलेक्शन बेहतर करने पर चर्चा की गई। डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों और स्प्लिंटर ग्रुप की पूरी स्टडी करेंगे और उनकी कंपलीट प्रोफाइल तैयार की जाएगी। साथ ही जवानों को ट्रेनिंग देंगे और नक्सलियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जाएगा। वहीं राज्य के जिन क्षेत्रों में नक्सलवाद खत्म हो चुका है वहां से फोर्स को मूवमेंट नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किया जाएगा। इस बैठक में गिरिडीह, चतरा, पलामू, गढ़वा और चाईबासा के एसपी, डीआईजी, आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे।
इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक, चाईबासा / बोकारो / चतरा / गिरिडीह / लातेहार एवं पलामू को नक्सलियों के विरूद्ध ठोस रणनीति बनाकर राज्य को नक्सल मुक्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। नक्सलियों के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने लगातार चलाये जा रहे अभियान के दौरान राज्य एवं केंद्रीय बलों के आपसी संबंध, एक दूसरे से सहयोग एवं प्राप्त आसूचना पर तत्काल कार्रवाई के बिन्दु पर काफी जोर दिया तथा चरण-बद्ध एवं समय-बद्ध तरीके से नक्सलियों पर कारगर कार्रवाई के रूप-रेखा तैयार करने और नक्सलियों पर शिकंजा कसने हेतु नक्सलियों की अवैध उगाही पर सभी पुलिस अधीक्षकों को हर हाल में अंकुश लगाने का निर्देश दिया। वहीं 15 अगस्त के मद्देनजर सूबे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि 15 अगस्त को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है।