रामगढ़ में बुजुर्ग महिला का शव बरामद, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका

Saturday, Oct 24, 2020-11:41 AM (IST)

रामगढ़ः झारखंड में रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को रामगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र में भारतीय इस्पात प्राधिकरण की इकाई ‘इंडिया फायरब्रिक्स एंड इंसुलेशन कंपनी' (IFICO) के मैदान से एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस ने आईएफआईको के मैदान पहुंच कर बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया। उन्होंने कहा कि महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे और पूरे मामले की बलात्कार के बाद हत्या के नजरिये से जांच की जा रही है।

कुमार ने कहा कि शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया है लिहाजा बलात्कार होने की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static