स्कूल शिक्षिका से 1.8 लाख की साइबर धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस

Saturday, Dec 09, 2023-04:53 PM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब सरकारी स्कूल की 51 वर्षीय शिक्षिका से 1.8 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी ने खुद को एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का प्रबंधक बताया और बृहस्पतिवार शाम को महिला से उनका क्रेडिट कार्ड चालू करने की आड़ में ठगी की। आरोपी ने शिक्षिका से एटीएम पिन हासिल कर ली और कुछ मिनट के भीतर उनके खाते से 1.8 लाख रुपये निकाल लिए।

मामले में एसपी ने बताया कि आरोपी की मोबाइल टावर लोकेशन का पता लगा लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static