श्रावणी मेले पर रोक का निर्णय अदालत की अवमानना: सांसद निशिकांत दुबे

Friday, Jul 03, 2020-01:58 PM (IST)

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा बैद्यनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के आयोजन पर झारखंड सरकार के रोक लगाने के निर्णय को अदालत की अवमानना करार दिया है।

जानकारी के अनुसार, दुबे ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय का फैसला आने के पूर्व ही मेला आयोजित नहीं किए जाने का निर्णय लेकर न्यायालय के साथ-साथ बाबा बैद्यनाथ का अपमान किया है।

दुबे ने कहा कि पूर्व के ऐसे कई उदाहरण हैं कि बाबा के खिलाफ निर्णय लेने या बोलने वालों को गिरते-मिटते देखा गया है। निकट भविष्य में राज्य सरकार की वर्तमान सरकार भी गिर जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static