रामगढ़ में निर्माणाधीन कुंए की ढही दीवार, 2 श्रमिकों की दबकर मौत, अन्य दो घायल

Tuesday, Jun 22, 2021-10:42 AM (IST)

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले में रजरप्पा थानांतर्गत डुल्मी गांव में सोमवार को सिंचाई के लिए खोदे जा रहे एक कूप की दीवारें ढह गई जिसके नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

रामगढ़ के उपमंडलीय अधिकारी (एसडीओ) कीर्तिश्री जी ने बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के डुल्मी गांव में नौ श्रमिक मिलकर सिंचाई के लिए एक कुंए का निर्माण कर रहे थे लेकिन आज निर्माण के दौरान ही कुंए की दीवार ढह गई जिसके नीचे चार श्रमिक दब गए जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई वबीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हताहत सभी श्रमिक यहां मनरेगा योजना के पंजीकृत मजदूर थे। पुलिस ने बताया कि शव अंत्य परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static