श्रावण मास के पहले सोमवार पर बोले CM हेमंत- अपने घर को ही बनाएं देवघर

7/7/2020 12:36:29 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रावण मास के पहले सोमवार पर राज्य की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए लोग अपने घर को ही ‘देवघर’ बना लें और प्रार्थना करें।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंडवासियों को श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा, ‘‘इस वर्ष श्रद्धालु संकट के समय घर पर ही पूजन कार्य कर अपने-अपने घरों को ही देवघर बनायें और सभी के कल्याण के लिये महादेव से प्रार्थना करें।’’सोरेन ने कहा, ‘‘महादेव महामारी की बेला में सभी को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखें।’’

सीएम ने कहा कि सोमवार से पवित्र श्रावण मास का शुभारंभ हुआ है। कोरोना के चलते देवघर और बासुकीनाथ में उच्च न्यायालय के आदेश पर मंदिर में होने वाले पूजन तथा श्रृंगार के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। इससे पूर्व राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में कोरोना संक्रमण के भय के चलते मंदिर में भक्तों के दर्शन की व्यवस्था कर पाने में असमर्थता व्यक्त कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static