पिता के दशकर्म में CM हेमंत सोरेन ने निभाया पुत्र धर्म, मुंडवाए बाल और दाढ़ी
Saturday, Aug 16, 2025-02:29 PM (IST)

Jharkhand News: बीते शुक्रवार को झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के पैतृक आवास रामगढ़ के नेमरा में उनके दशकर्म की परंपरा निभाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत ने अपने पिता के दशकर्म पर परंपरा के अनुसार बाल-दाढ़ी मुंडवाए।
मुख्यमंत्री हेमंत ने ही नहीं बल्कि शिबू सोरेन के सबसे छोटे बेटे बसंत सोरेन समेत परिवार के सभी पुरुषों ने संताली रीति-रिवाज से दशकर्म की परंपरा के अनुसार बाल-दाढ़ी मुंडवाए। वहीं, परिवार की महिलाओं ने नाखून काटकर दशकर्म की परंपरा पूरी की। वहीं आज यानी 16 अगस्त को शिबू सोरेन के होने वाली संस्कार भोज की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इसके बाद से ही सीएम हेमंत नेमरा में रुके हुए हैं। वह अब तक अपने पिता के श्राद्ध कर्म से जुड़ी सारी रस्में निभाते आ रहे हैं जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी गई है।