एयरपोर्ट पर CM हेमंत सोरेन और MS Dhoni की अचानक मुलाकात, सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रही PHOTOS

Friday, Jan 30, 2026-04:16 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की एयरपोर्ट पर देश के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से अचानक मुलाकात हो गई। यह मुलाकात बेहद सुखद रही, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गईं और लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

PunjabKesari

"हेमंत जी के साथ झारखंड के लाल"
तस्वीरों में सभी के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही है, जिससे यह साफ है कि यह मुलाकात बेहद आनंददायक रही। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि माही से अचानक मुलाकात हो गई। तस्वीरों में मुख्यमंत्री और धोनी के बीच बातचीत करते हुए हल्का-फुल्का माहौल नजर आ रहा है। वहीं कल्पना सोरेन ने भी सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए लिखा कि हेमंत जी के साथ झारखंड के लाल, महेंद्र सिंह धोनी जी से मुलाकात हुई। उनके इस पोस्ट को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि धोनी झारखंड के लिए गर्व का प्रतीक हैं। उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है और हर उम्र के लोग उन्हें पसंद करते हैं। क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद भी उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन के साथ धोनी की यह अनायास मुलाकात झारखंड वासियों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास और यादगार पल बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस मुलाकात की तस्वीरें देखकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static