CM हेमंत ने झारखंड वासियों को दी एक और सौगात, 38.41 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिल किया माफ

Friday, Sep 13, 2024-03:52 PM (IST)

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों झारखंड वासियों पर सौगात की बारिश कर रहे हैं। आए दिन सीएम हेमंत जनता के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं। वहीं, इसी बीच सीएम हेमंत ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

हेमंत सरकार ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित होने वाले लगभग 38.41 लाख उपभोक्ताओं के लिए 3,584 करोड़ रुपये का बिजली बकाया माफ करने का फैसला किया है। जेबीवीएनएल ने पूरे बकाये का आंकलन कर बिल माफ कर दिया है। 38 लाख 41 हजार 881 बिजली उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल 3565 करोड़ पांच लाख 61 हज़ार 271 रुपए माफ कर दिए गए। अब तक जेबीवीएनएल 39,44,389 में 38,41,881 कंज्यूमरों का बिल माफ कर चुका है। शेष बचे कंज्यूमरों का तकनीकी समस्या के कारण नहीं हो सका है। उसे भी शीघ्र दूर करके शेष कंज्यूमरों का पुराना बिल माफी कर दिया जाएगा।

बता दें कि प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में 39,44,389 लोगों के बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी। इससे पहले अगस्त माह में सीएम हेमंत ने 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम को लागू कर दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static