"CM हेमंत रंगों की होली नहीं, खून की होली खेल रहे हैं", पाकुड़ केकेएम कॉलेज में छात्रों पर हुए हमले पर मरांडी का हमला
Sunday, Jul 28, 2024-12:18 PM (IST)
रांची: पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में छात्रों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। मरांडी ने ट्वीट कर सीएम हेमंत से सवालिए लहजे में कहा कि हेमंत जी, अपनी मां-बहनों की रक्षा के लिए घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा छात्रों पर अत्याचार और बाहरियों पर इतना प्रेम बरसाने की वजह क्या है?
'हेमंत सरकार हिम्मत वाली नहीं बल्कि हिंसा कराने वाली सरकार है'
मरांडी ने आगे कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड की अस्मिता और अस्तित्व के लिए खतरा बने हुए हैं। इन्हें संरक्षण देकर आप प्रदेश की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस घटना में संलिप्त जितने भी पुलिस वाले शामिल हैं, उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कारवाई करें। मरांडी ने लिखा कि "यह हिम्मत वाली सरकार नहीं है, बल्कि यह हिंसा कराने वाली सरकार है। बीते रात अपने छात्रावास में सो रहे छात्रों के ऊपर वर्दीधारियों से बर्बरतापूर्ण हमला कराना न सिर्फ हेमंत की कु- मानसिकता को दर्शाता है बल्कि उनके कुकृत्यों को भी उजागर करता है।
"हेमंत सोरेन रंगों की होली नहीं, बल्कि खून की होली खेल रहे हैं"
मरांडी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में आवाज उठाना कब से गुनाह हो गया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा दी जा रही है। अपने अधिकारों की मांग करना, अपने अधिकारों की रक्षा करना, कब से गैर कानूनी हो गया है, जिसकी सजा कानून के तहत ऐसे दी जा रही है। मुख्यमंत्री महोदय बस इतना याद रहे कि आप रंगों की होली नहीं, बल्कि खून की होली खेल रहे हैं, जिसका अंजाम बहुत ही विकराल और भयावह होगा।
बता दें कि शुक्रवार रात को पुलिस की एक टीम अपहरण के एक मामले की जांच के लिए केकेएम कॉलेज परिसर में पहुंची थी। इस दौरान कॉलेज परिसर में स्थित आदिवासी छात्रावास के छात्रों के एक समूह ने परिसर में पुलिस के प्रवेश का कथित तौर पर विरोध किया, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई। घटना में 6 पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं।