CM हेमंत ने 183 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- राज्य के सर्वांगीण विकास में नवनियुक्त अभ्यर्थियों की है अहम भूमिका

Wednesday, Jul 24, 2024-10:46 AM (IST)

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को 183 चयनित अभ्यर्थियों को झारखंड मंत्रालय के सभागार में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपा। चयनित अभ्यर्थियों में असिस्टेंट टाउन प्लानर, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, माइनिंग इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर शामिल हैं।

PunjabKesari

इस अवसर पर उन्होंने सभी नव नियुक्त अभ्यर्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के लिए बेहतर करने को कहा। उन्होंने कहा कि UPSC की तरह JPSC और JSSC से चयनित अफसर भी बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किए जाएंगे। सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में नवनियुक्त अभ्यर्थियों की अहम भूमिका है। आशा है आप शहरों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सीएम हेमंत ने कहा कि आज फिर वही सकारात्मक ऊर्जा एवं उत्साह के साथ राज्य के विकास को गति देने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों में चयनित 183 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। कुछ नियुक्तियां झारखंड लोक सेवा आयोग एवं कुछ नियुक्तियां झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की गयी है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर पहले भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है और छूटे हुए अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।

PunjabKesari

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज टाउन प्लानर की नियुक्ति हुई है। उनका प्रयास होना चाहिए कि शहर का सर्वांगीण विकास कैसे हो? आपकी सूझबूझ और आपके अनुभव के आधार पर राज्य के शहरों को एक नई दिशा मिलेगी। आप ईमानदारी से काम करें तथा बेहतर कार्य कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करें। आप राज्य के विकास में बेहतर कार्य करेंगे तो सरकार आपको सम्मानित करेगी। सिर्फ यूपीएससी से ही चयनित नहीं, बल्कि जेपीएससी और जेएसएससी से चयनित अभ्यर्थियों को भी अच्छे कार्य के लिए सम्मानित करने का कार्य राज्य सरकार करेगी।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त जूनियर इंजीनियरों, लाइट इंस्पेक्टर और पाइप लाइन इंस्पेक्टरों से कहा कि आए दिन सड़क बनती है और सड़क बनने के क्रम में पानी सप्लाई लाइन की पाइपें फट जाती हैं। पाइपलाइन फटने से सड़कों पर हजारों गैलन पानी बेवजह बर्बाद हो जाता है। आवागमन भी बाधित होता है। सरकार को खरी-खोटी सुननी भी पड़ती है। शहरों में स्ट्रीट लाइट भी जलती- बुझती रहती हैं। कई स्ट्रीट लाइटों में विशेष आयोजनों पर लरियां बांध दी जाती हैं। शहरों में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य प्रकाश व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना आपकी जिम्मेदारी है।

PunjabKesari

मौके पर मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static