गुमला सड़क हादसे पर CM हेमंत ने जताया दुख, बोले- घायलों को उपलब्ध कराई जाएगी चिकित्सा सुविधा

Wednesday, May 03, 2023-01:05 PM (IST)

गुमला: झारखंड के गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में हुई 4 लोगों की मौत पर सीएम हेमंत ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, "गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की खबर से मन आहत है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।"

शादी से लौटते वक्त हुआ सड़क हादसा
बता दें कि कटारी गांव के सुंदर ग्यार और उनका परिवार बीते मंगलवार की सुबह अपनी लड़की की शादी करने के लिए जारी थाना के सारंगाडीह गांव गए थे। बेटी की शादी कराने के बाद सुंदर ग्यार अपने सगे संबंधियों के साथ रात 8:30 बजे वहां से पिकअप से लौट रहे थे। इस दौरान जरडा गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर 3 बार पलट गई, जिसके बाद पिकअप गड्ढे में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन में 45-55 लोग सवार थे, जिसमें दुल्हन के माता-पिता सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 12 लोगों की हालत गंभीर है। आनन-फानन में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 3 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है।

इन कारणों की वजह से हुआ हादसा
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशी मातम में बदल गई। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, ड्राइवर नशे में था और वैन की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण वैन अनियंत्रित हो गई और ये दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं, मृतकों में दुल्हन की 45 वर्षीय मां लुंदरी देवी, 50 वर्षीय पिता सुंदर गयार के अलावा पुलीकार कुंडो 50 वर्षीय, सविता देवी, आलसु नगेशिया शामिल हैं जबकि घायलों में 12 वर्षीय प्रेमिका कुमारी, 11 वर्षीय उर्मिला कुमारी, 13 वर्षीय आसोवन कुजूर के साथ कई लोग शामिल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static