चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर CM हेमंत ने Dhoni को दी बधाई, कहा- जुग-जुग जियो झारखंडी शेर
Wednesday, May 31, 2023-12:49 PM (IST)
Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस वर्ष की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्रतियोगिता में चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के लिए टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बीते मंगलवार को बधाई दी।
"आपकी कामयाबी पूरे देश की जीत है"
सीएम सोरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के जश्न की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए धोनी को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘झारखंड का लाल - तमिलनाडु के आंखों का सितारा, रांची का राजकुमार- चेन्नई का थाला, जुग-जुग जियो झारखंडी शेर।'' उन्होंने कहा, ‘‘आपकी कामयाबी पूरे देश की जीत है, देश की असंख्य विविधताओं को जोड़ - यह एक होने का प्रमाण है। चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल जीत की हार्दिक बधाई और जोहार। उम्दा प्रदर्शन के लिए ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा को भी हार्दिक बधाई।
झारखण्ड का लाल - तमिलनाडु के आँखों का सितारा,
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 30, 2023
राँची का राजकुमार - चेन्नई का थाला,
जुग-जुग जियो झारखण्डी शेर।
आपकी कामयाबी पूरे देश की जीत है,
देश की असंख्य विविधताओं को जोड़ - यह एक होने का प्रमाण है।
चेन्नई सुपर किंग्स को पाँचवीं बार आईपीएल जीत की हार्दिक बधाई और जोहार।
उम्दा… pic.twitter.com/JJZaPGz2YC
चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में जीती है पांचवीं ट्रॉफी
बता दें कि आखिरी 2 गेंदों पर रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले छक्के और चौके के दम पर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे वर्षा बाधित फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया।