CM हेमंत ने मिजोरम में पुल ढहने की घटना में श्रमिकों की मौत पर जताया शोक

Thursday, Aug 24, 2023-06:54 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते बुधवार को मिजोरम में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने की घटना में 18 श्रमिकों की मौत पर शोक जताया। मिजोरम के आइजोल जिले में पुल गिरने की घटना में कम से कम 18 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है।

सोरेन ने लिखा, ‘‘मिजोरम में सैरांग के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से श्रमिकों की मौत की दुखद खबर मिली। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। मैं हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' यह हादसा बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। घटना के दौरान मौके पर लगभग 35-40 कर्मचारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

गौरतलब है कि मिजोरम के आइजोल जिले में सैरांग इलाके के निकट बीते बुधवार को एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के कारण कम से कम 18 मजदूरों की मौत हो गई 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static