Jharkhand News... मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

Tuesday, Nov 12, 2024-02:36 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2024 में सभी चेकपोस्टों पर सघन जांच की जा रही है। निगरानी के क्रम में प्रत्येक वाहन की जांच के साथ इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जानी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने एवं सभी प्रत्याशियों के लिए समान अवसर प्राप्त हो इसके लिए हर स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य किए जा रहे हैं।

के. रवि कुमार बीते सोमवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सदन में बैठक कर रहे थे। बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा कहा गया कि चेकपोस्ट पर कई निजी वाहनों पर नेम प्लेट लगाकर जांच की प्रक्रिया को प्रभावित की जा रही है। इसपर कुमार ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान निजी वाहनों पर नाम, पदनाम आदि का प्लेट मिलने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सघनता एवं निष्पक्षता के साथ सभी चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच का निर्देश है।

के. रवि कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए साइलेंट पीरियड के भीतर आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों से अवगत कराते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में इसके अनुपालन की अपेक्षा की। साथ ही प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव संबंधित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, संदीप सिंह, ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static