झारखंड में केंद्रीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन,  327 युवाओं को रक्षा राज्य मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Tuesday, Dec 24, 2024-09:04 AM (IST)

रांची: केंद्र सरकार के देशव्यापी रोजगार मेले के तहत आज रांची के धुर्वा स्थित सेंबो सीआरपीएफ कैंप में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ कैंप में आयोजित मेले में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर आईजी साकेत कुमार और सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल समेत कई  गणमान्य लोग और रोजगार पाने वाले अभ्यर्थी मौजूद थे। 

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप को देश का प्रधान सेवक मानते हैं। रोजगार पाने वाले युवाओं को भी शासक की भावना से नहीं बल्कि सेवा भावना से नौकरी करनी चाहिए। इसके बाद में पत्रकारों से बातचीत में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वादा करते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं। वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था जिसे 2 साल के अंदर लगभग पूरा किया गया है। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जिन 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली वह और उनका पूरा परिवार स्वावलंबी हो गया। 

बता दें कि रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं के चेहरे पर प्रसन्नता देखने को मिली। युवाओं ने कहा कि उनके और उनके परिवार की मेहनत आज रंग लाई है। युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को जो संदेश दिया है निश्चित रूप से उसे आत्मसात करने की जरूरत है। गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में युवाओं को मिशन मोड के तहत सरकारी नौकरी देने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जहां युवाओं को रोजगार मिलने से देश आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है वहीं सेवा भावना को प्राथमिकता देते हुए युवा  आगे बढ़ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static