Eid Milad-Un-Nabi: रांची में खानकाह मजहरिया मुनअमिया में किया गया मिलाद शरीफ का एहतेमाम

Thursday, Sep 28, 2023-11:11 AM (IST)

रांची: झारखंड में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर रांची के डोरंडा फिरदौस नगर स्तिथ खानकाह मजहरिया मुनअमिया में मिलाद शरीफ का एहतेमाम सज्जादा नशी हजरत सैय्यद शाह मौलाना अल्कमा शिबली कादरी ने आज किया। मिलाद शरीफ की शुरुआत हुजूरे पाक पर कसरत से दरूदे पाक पढ़ कर की गई। उसके बाद मिलाद ए मुस्तफा का एहतेमाम किया गया।

मौके पर सज्जादा नशी हजरत मौलाना सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी ने मिलाद शरीफ में आए लोगों को हुजूरे पाक की दुनिया मे आमद और उनके बताए बातों को जैसे इंसान और इंसानीयत की कामयाबी के रास्ते लोगों को समझाया। साथ ही लोगों के दिल में सभी के साथ प्रेम और भाईचारगी कैसे बड़े इस पर रौशनी डाली। वहीं छोटे, बड़े अमीर, गरीब अपना, पराया के भेद भाव को दूर कर सभी को गले लगाने और मोहब्बत बांटने की बातें बताई।

अंत मे सलातो सलाम पढ़ राज्य मुल्क की कामयाबी आपसी भाईचारगी के दुआ के साथ मिलाद शरीफ का समापन हुआ। मौके पर मौलाना सैय्यद शाह अबू राफे तीबरानी, सैय्यद जैन कादरी, मो कमरू, मो सब्बीर, मो सेराज, मो साहब आदि ने शिरकत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static