BJP ने चुनाव समिति की बैठक में रणनीतियों पर की चर्चा, शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा भी रहे मौजूद

Monday, Oct 07, 2024-10:45 AM (IST)

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने बीते रविवार को अपनी चुनाव समिति की बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री एवं राज्य के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा भी शामिल हुए। भाजपा विधायक एवं विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में विस्तृत चर्चा हुई और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई गई।

अमर बाउरी ने कहा, ‘‘इस बार का चुनाव झारखंड की गरिमा और रोटी, बेटी और माटी (जमीन) के लिए है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है और महिलाओं से झूठ बोला है।'' उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पर उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव की रणभूमि तैयार है। हमारे योद्धा भी तैयार हैं। जब हमें राष्ट्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल जाएगी तो हम उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static