Ghatsila By-Election: "उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे BJP उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन", मरांडी का दावा

Friday, Nov 07, 2025-04:06 PM (IST)

Ghatsila by-election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि घाटशिला उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पक्ष में ‘मजबूत लहर' है।

"उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे BJP उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन"
मरांडी ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से कई पंचायत सम्मेलनों में हिस्सा लिया है। लोगों की भावनाओं से स्पष्ट है कि भाजपा और राजग उम्मीदवार के पक्ष में मजबूत लहर है और वह उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे। मरांडी ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और घाटशिला सहित पूरे राज्य में ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों' को अवैध रूप से बसने को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया।

मरांडी ने आरोप लगाया, ‘‘रेत खनन के अधिकार से कभी ग्राम सभाओं और स्थानीय युवाओं को लाभ होता था, अब ये अधिकार बड़े ठेकेदार समूहों को सौंप दिए गए हैं। यहां तक कि शराब की दुकानों के आवंटन और खनिज से जुड़ी अन्य गतिविधियों पर भी बाहरी नेटवर्क का नियंत्रण है, जिसके परिणामस्वरूप बेरोजगारी बढ़ रही है और स्थानीय युवा काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं।'' मरांडी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और खनिजों की लूट में लिप्त माफियाओं को स्वयं मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static