'हेमंत की गेंद पर आउट हो चुके खिलाड़ी को लेकर आई भाजपा', JMM ने रघुवर दास पर साधा निशाना

Sunday, Jan 12, 2025-12:01 PM (IST)

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस पर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2019 में हेमंत सोरेन के बाउंसर बॉल से घायल होकर रघुवर दास भुवनेश्वर राजभवन चले गए। उन्होंने कहा कि भाजपा हेमंत की गेंद पर आउट हो चुके खिलाड़ी को लेकर आई है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि बीजेपी के ही सदस्य को दोबारा सदस्य बनाया गया। अब बीजेपी से पांच सीएम है जबकि चार सीएम तो सिर्फ कोल्हान से हैं, लेकिन एक पूर्व सीएम (चंपई सोरेन) इस समारोह में शामिल नहीं हुए। समारोह में साफ- साफ दिखाई दिया कि किस तरह से बीजेपी के नेता में उदासी छाई हुई थी। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर दास ने कहा, पांच माह सरकार को देखेंगे उसके बाद सड़क पर उतरेंगे। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उधर बाबूलाल मरांडी हनीमून में हैं, इनके आने से क्या हुआ यह सबके सामने हैं।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय कोयला मंत्री ने हमारे राज्य का बकाया पैसे को माना है और कहा भी इसके लिए हमने एक कमेटी बनाई है। सीसीएल का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाकर हमारे ऊपर एहसान नहीं कर रहे है क्योंकि जमीन हमारी है। आपका जो फर्ज है उसे कर रहे हैं। सुप्रियो ने कहा कि आज भाजपा कितनी डरी सहमी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीजेपी को अपना विधायक दल का नेता खोजना पड़ेगा। इनको मिल ही नहीं रहा है, आस लगाकर हमारे सीपी सिंह, बाबूलाल बैठे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static