इंदौर में अनोखे जुड़वा बच्चों का जन्म, एक धड़ और दो सिर देखकर डॉक्टर भी हैरान

Thursday, Jul 24, 2025-11:47 AM (IST)

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। यह जुड़वां बच्चे कोई नार्मल नहीं है बल्कि इनका शरीर एक है, लेकिन सिर 2 हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को देवास निवासी 22 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद इंदौर के एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन से महिला को जुड़वा बच्चे हुए। ऑपरेशन के दौरान जब जुड़वां बच्चे पैदा हुए तो डॉक्टरों की टीम उन्हें देखकर दंग रह गई। जुड़वां बच्चों का शरीर एक है, लेकिन सिर 2 हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने दोनों नवजातों को अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है।

डॉक्टरों के अनुसार यह एक अत्यंत दुर्लभ जन्म है, जिसे मेडिकल भाषा में 'डाइसफैलिक पेरापैगस ट्विन्स' कहा जाता है। डॉक्टर अनुपमा ने बताया कि इस स्थिति में बच्चों की लंबी अवधि की देखभाल और मॉनिटरिंग आवश्यक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static