Bihar Assembly Elections: वोट डालने गए लोगों को EVM में दिखेगी खुद की रंगीन फोटो, नाम के अक्षर भी रहेंगे बोल्ड

Thursday, Sep 18, 2025-11:43 AM (IST)

रांची: भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने ईवीएम मतपत्रों के डिजाइन और छपाई के लिए मौजूदा दिशानिर्देशों (चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49 बी के तहत) को उनकी स्पष्टता और पठनीयता बढ़ाने के लिए संशोधित किया है।

यह पहल पिछले 6 महीनों में चुनाव प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और बेहतर बनाने और मतदाताओं के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए ईसीआई द्वारा पहले से ही की गई 28 पहलों के अनुरूप है। अब से, उम्मीदवारों की तस्वीरें ईवीएम मतपत्र पर रंगीन छपी होंगी। आयोग बिहार से इसकी शुरुआत कर रहा है, जिसके तहत ईवीएम बैलेट पेपर में अब उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी। इससे पहले फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करते थे। बेहतर दृश्यता के लिए उम्मीदवार का चेहरा फोटो के तीन-चौथाई हिस्से में होगा। इसके साथ ही सीरियल नंबर भी अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। स्पष्टता के लिए फ़ॉन्ट का आकार 30 होगा और इसे बोल्ड (गहरा) किया जाएगा। एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए, सभी उम्मीदवारों/नोटा के नाम एक ही फ़ॉन्ट प्रकार और फ़ॉन्ट आकार में मुद्रित किए जाएंगे, जो आसानी से पढ़ने योग्य होंगे। ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम पेपर पर मुद्रित किए जाएंगे। विधानसभा चुनावों के लिए, विशिष्ट आरजीबी मानों के गुलाबी रंग के कागज का उपयोग किया जाएगा।

इस गाइडलाइन की बिहार चुनाव से ही शुरुआत होगी। यह प्रयोग बिहार में किया जा रहा है, इसके बाद अन्य राज्यों में इसे बाद में लागू किया जाएगा। वहीं, बता दें कि इसी साल नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी तारीखों ऐलान नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static