"सरकार द्वारा जनता को कई योजनाओं का दिया जा रहा लाभ", बोकारो में बोले CM हेमंत- ED और CBI से डरने की जरूरत नहीं

Wednesday, Oct 02, 2024-12:43 PM (IST)

बोकारो: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट बोकारो में है, लेकिन आज तक बोकारो के विस्थापितों को न्याय नहीं मिला।

सोरेन ने बीते मंगलवार को बोकारो जिले के चंदनकियारी में आयोजित योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, चाहे वह मंइंया योजना हो या 200 यूनिट मुफ्त बिजली या बिजली बिल माफ। अधिकारियों को गांव-गांव के घर तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई से डरने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि बोकारो के लिए नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। सेक्टर 12 में करीब 700 करोड़ की लागत से 500 बेड का मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने का काम कर रहे है जो पूर्व मंत्री जगरन्नाथ महतो के नाम से बनाया जा रहा है। इसके अलावा ललपनिया में अलावे 50 मेगावाट का सोलर पावर स्टेशन का शिलान्यास किया। हजारीबाग अंतर्गत नगर निगम भवन एवं 5000 टन क्षमता वाली कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन ऑनलाइन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static