विधानसभा चुनाव से पहले चंपई सरकार झारखंड में करेगी एक नए जिले का निर्माण

Wednesday, Jun 26, 2024-09:43 AM (IST)

रांचीः झारखंड में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले सरकार कई नए फैसले ले रही है। अब सरकार घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र को झारखंड का नया जिला घोषित करने की तैयारी में है।

 घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम लोग बहुत जल्द यहां जिला बनाने के लिए  आएंगे। वहीं चंपई सोरेन ने कहा कि घाटशिला को जिला बनाने कवायद तेज कर दी गई है। इस पर बहुत जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। वहीं घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र को जिला घोषित करने की मांग संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को रांची में सौंपा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि घाटशिला अनुमंडल जिला बनने की सभी शर्तों को पूरा करता है और वहीं जनता द्वारा भी कई सालों से घाटशिला को जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने विधायक रामदास सोरेन के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए घाटशिला को जिला बनाने की कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। विधायक रामदास ने कहा कि सीएम चंपई घाटशिला की भौगोलिक स्थिति से परिचित हैं। इसलिए वे भी चाहते हैं कि घाटशिला अनुमंडल को एक जिला घोषित किया जाए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static