छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये घटना अमानवीय और घोर निंदनीय

Tuesday, Dec 17, 2024-11:22 AM (IST)

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा सितंबर में आयोजित भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ आयोग के कार्यालय के पास सोमवार को एकत्र हुए प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झारखंड राज्य छात्र संघ (जेएसएसयू) के नेता देवेंद्र नाथ महतो को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे अमानवीय और निंदनीय घटना करार दिया।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध का समाधान निकालने की बजाय लाठी और हिंसा के सहारे दमन करने की यह कोशिश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छात्रों, बेरोजगारों के प्रति संवेदनहीनता को उजागर करता है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज लाठी केवल छात्रों पर नहीं चली है, बल्कि सरकार से न्याय की उम्मीद पर भी प्रहार है। 

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन अपनी हठधर्मिता और अहंकार त्याग कर आंदोलन करने वाले गरीब, मेहनती छात्रों की मांग पर संवेदनापूर्वक विचार करें। वे सीजीएल परीक्षा को अपनी नाक, अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाएं और छात्रहित में सीबीआई जांच की सिफारिश कर गतिरोध समाप्त करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static