8 जुलाई को बहुमत परीक्षण में शामिल होने के लिए आलमगीर आलम ने PMLA कोर्ट से मांगी अनुमति

Saturday, Jul 06, 2024-06:32 PM (IST)

रांची: टेंडर कार्य आवंटन के बाद कमीशन घोटाला मामले में आलमगीर आलम ने पीएमएलए कोर्ट से विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी।

बता दें कि विधानसभा का विशेष सत्र के दिन हेमंत सरकार अपनी सरकार की बहुमत साबित करेगी। बहुमत परीक्षण में शामिल होने के लिए ही आलमगीर आलम ने पीएमएलए कोर्ट से अनुमति मांगी है। आलमगीर आलम ने पूर्व में जेल में बंद विधायकों को विशेष सत्र में उपस्थित होने की कोर्ट की इजाजत का हवाला भी दिया है। वहीं, इस मामले में 8 जुलाई को ही सुनवाई होगी।

बता दें कि ईडी ने उन्हें टेंडर घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। उनके आप्त सचिव और सचिव के सहयोगी के ठिकाने से 32 करोड़ रुपए से अधिक नगद राशि बराबर की गई थी। फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में होटवार जेल में बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static