स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताहः राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेगा प्रशासन

Thursday, Apr 22, 2021-06:15 PM (IST)

 

रांचीः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर रांची उपायुक्त छवि रंजन ने एक अहम बैठक की।

बैठक में उपविकास आयुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी और जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जो पाबंदियां लगाई गई है उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

साथ ही उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स से अपील करते हुए कहा कि जितनी भी दुकानें और प्रतिष्ठान हैं, सभी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static